Pm Vishwakarma Yojana
पीएम विश्वकर्मा योजना भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा शुरू की गई योजना है जिसमें देश के कारीगरों, शिल्पकारों को ऋण देना, कौशल प्रशिक्षण, आधुनिक उपकरण, बाजार तक पहुंच एवं डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। प्रधानमंत्री द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारम्भ 17 सितंबर, 2023 को किया गया, पीएम विश्वकर्मा योजना के द्वारा भारत के 18 व्यवसायों( दिए गए निर्देशिका में से) संबंधित व्यवसायों में काम करने वाले कारीगरों एवं शिल्पकारों को ऋण प्रदान करने कौशल ट्रैनिंग एवं आधुनिक उपकरण देने तथा उनकों डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहित करने हेतु भारत सरकार द्वारा चलाई गई महत्वपूर्ण योजनाओं में से है।
पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत लाभार्थी को टूलकिट प्रोत्साहन के रूप में 15000रू दिये जाते है। तथा
ऋण के रूप में बहुत ही कम ब्याज दर पर 1 लाख रू दिये जाते है अगर इस ऋण को 18 महीने में चुकाया जाता है तो 2 लाख रू 30 महीनों के लिए दिया जाता है।
इसके अलावा डिजिटल लेनदेन करने पर 1 महीने में अधिकतम 100 डिजिटल लेनदेन के लिए 1रू प्रति लेनदेन के हिसाब से 100रू प्रोत्साहन के रूप में प्राप्त कर सकते है।
इसके अलावा 15 दिन के कौशल प्रशिक्षण करने पर 500रू प्रतिदिन प्रशिक्षण वजीफा के रूप में प्राप्त कर सकते है।
इस योजना के लिए दिए पात्र लाभार्थी की डिटेल इस प्रकार हैं-
हाथों और औज़ारों से काम करने वाला कारीगर या शिल्पकार , लौहार, धोबी, दर्जी, नाई, मोची, जूते बनाने वाले, सुथार , औजार निर्माता, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, पत्थर तोड़ने वाले, राजमिस्त्री, चटाई्/टोकरी/झाडू/खिलौने/नारियल जटा निर्माता ,माला निर्माता, नाव निर्माता, मछली पकड़ने के जाल निर्माता। अगर आप भी इस योजना के लिए पात्रता रखते है तो आप प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए ऑफिशियल वेबसाईट https://pmvishwakarma.gov.in/ पर आवेदन कर सकते है।
विश्वकर्मा योजना के लाभ
- पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत लाभार्थी को ऋण के रूप में बहुत ही कम ब्याज दर 5% पर 1 लाख रू दिये जाते है अगर इस ऋण को 18 महीने में चुकाया जाता है तो 2 लाख रू 30 महीनों के लिए दिया जाता है।
- टूलकिट प्रोत्साहन के रूप में 15000रू दिये जाते है।
- इसके अलावा डिजिटल लेनदेन करने पर 1 महीने में अधिकतम 100 डिजिटल लेनदेन के लिए 1रू प्रति लेनदेन के हिसाब से 100रू प्रोत्साहन के रूप में प्राप्त कर सकते है।
- इसके अलावा 15 दिन के कौशल प्रशिक्षण करने पर 500रू प्रतिदिन प्रशिक्षण वजीफा के रूप में प्राप्त कर सकते है।
- पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र एवं आईडी कार्ड
- कौशल उन्नयन
- क्रेडिट सहायता
- डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहन
- विपणन सहायता।
